08 December 2025

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसंवाद में सुनी जन समस्याएं, शिक्षकों के टीईटी मुद्दे पर समाधान का दिया आश्वासन

 

मीरजापुर। रविवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए आम जन मानस व एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। केंद्रीय मंत्री ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। जन संवाद के दौरान उत्तर



प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह सहित अन्य शिक्षक गण संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई, 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रहने एवं पदोन्नति हेतु टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने के सम्बन्ध में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के समक्ष बात को रखूंगी। इस समस्या का कोई न कोई हल अवश्य निकाला जाएगा। उन्होंने अन्य समस्याओं का संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम

से वार्ता करके तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी गण से कहा कि जन समस्याओं को वरीयता देते हुए समस्याओं का ससमय निस्तारण करें। जन संवाद कार्यक्रम


के दौरान ग्रामीण विकास कार्य, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सहित तमाम भाजपा, अपना दल व जिले के प्रमुख व्यवसायी आदि उपस्थित रहें।