08 December 2025

टीईटी पर शिक्षकों का विरोध फिर हुआ तेज

लखनऊ। देश के बेसिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के खिलाफ शिक्षकों का विरोध एक बार फिर तेज हो गया है। संसद सत्र को देखते हुए दो दिन सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान चलाया गया।



टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) के अभियान के तहत प्रदेश में भी ज्ञापन दिए गए। टीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चंद्र शर्मा ने बताया कि गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, राज्य सभा सांसद रामगोपाल, अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम, भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद आदि को ज्ञापन दिया गया है। इसके माध्यम से प्रदेश में 29 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रहने व पदोन्नति से मुक्त करने की मांग की गई है। इसी क्रम में जल्द ही दिल्ली आंदोलन की घोषणा की जाएगी।


वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से इसी मुद्दे पर 11 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने रविवार को ऑनलाइन बैठक कर धरने की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को तैयारी पूरी करते हुए देशभर के शिक्षकों से 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।