08 December 2025

BEO ने लगाई BLO को फटकार, तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ मेडिकल में कराया गया भर्ती

 

जिले में BEO ने लगाई BLO को फटकार, तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ मेडिकल में कराया गया भर्ती

 गोंडा: नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में तैनात रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार की बीएलओ ड्यूटी के दौरान हुई मौत के सदमें से अभी जिला उबरा भी नहीं है कि बीईओ की फटकार से एक और बीएलओ की तबीयत बिगड़ गयी है‌। गंभीर हालत में बीएलओ नानबच्चा को जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बीएलओ की तबीयत बिगड़ने से महकमें में खलबली मची है। 






रुपईडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनगाई में नानबच्चा बतौर शिक्षामित्र कार्यरत हैं। एसआईआर कार्य मे उनकी ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गयी है। नानबच्चा शुक्रवार को स्कूल में एसआईआर कार्य के गए थे लेकिन स्कूल के अन्य स्टाफ के छुट्टी पर होने की वजह से वह बीआरसी चले गए। वहां मौजूद बीईओ रियाज अहमद ने जब उनसे बीआरसी आने का कारण पूछा तो उन्होंने स्कूल स्टाफ के छुट्टी पर होने की जानकारी दी।