प्रयागराज,। यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों में परीक्षार्थियों के आवंटन की संख्या दो हजार से बढ़ाकर 2200 करने के बावजूद कोई खास फायदा नहीं हुआ। यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति में ही अधिकतम छात्र आवंटन 2200 कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि केंद्रों की संख्या सीमित की जा सके और नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों की निगरानी और सघन हो सके।
बोर्ड से रविवार को ऑनलाइन जारी 7448 केंद्रों की सूची में पूरे प्रदेश के केवल 93 स्कूल ही ऐसे हैं जहां दो हजार से अधिक परीक्षार्थी आवंटित किए जा
सके हैं। इसमें प्रयागराज के पांच केंद्र शामिल हैं। साफ है कि छात्रसंख्या बढ़ाने के बावजूद बोर्ड को कोई खास लाभ नहीं हुआ क्योंकि पिछले साल ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्र बनाए गए थे। इस साल केंद्रों की संख्या में 209 की कमी जरूर आई है, लेकिन वह 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के
पंजीकरण में कमी का नतीजा है। 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल-इंटर में 52,30,297 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि 2025 की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में 54,37,174 परीक्षार्थी थे। साफ है कि छात्रसंख्या में 2,06,877 की कमी होने के कारण ही केंद्रों की संख्या में 209 की कमी आई है।
परीक्षा केंद्रों से पहले करें भौतिक सत्यापन
प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के गठन से पहले जिला स्तरीय समिति इसका भौतिक सत्यापन करेगी। सोमवार को कुछ परीक्षा केंद्रों को इस बार दुर्भावनावश की गई शिकायत के बाद हटाने का आरोप लगाया गया। इसे लेकर पार्षदों ने एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा को पत्र सौंपा और मामले की जांच के लिए अनुरोध किया। जिसके बाद एडीएम सिटी ने आदेश दिया कि किसी भी परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप देने से पहले जिला स्तरीय समिति उसका भौतिक सत्यापन करेगी। अगर मानकों के अनुरूप सभी काम हुआ है तभी उसे परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दी जाएगी। पूर्व में यही व्यवस्था लागू रही है।
जिले में सर्वाधिक छात्रसंख्या वाले केंद्र
हंडिया के सहायता प्राप्त विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज में जिले में सर्वाधिक 2187 परीक्षार्थी आवंटित हैं। उसके बाद वित्तविहीन स्कूल सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज चकदाऊद नगर नैनी में 2175 छात्र आवंटित हुए हैं। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज में 2152, केपी इंटर कॉलेज में 2135 और मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज काँधियारा में 2084 परीक्षार्थी हैं।

