02 December 2025

छात्रवृत्ति योजना में माता-पिता का ही लगेगा आय प्रमाणपत्र

 छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में सिर्फ विद्यार्थियों के माता या पिता का आय प्रमाणपत्र ही लगेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन विद्यार्थियों ने पहले स्वयं के नाम से बने प्रमाणपत्र को अपलोड किया है, उसे एडिट करने का विकल्प भी उन्हें मिलेगा। जब वे अपने माता या पिता का आय प्रमाणपत्र अपलोड कर देंगे, तो सॉफ्टवेयर इसे स्वीकार कर डाटा

को ओके कर देगा।



समाज कल्याण अधिकारियों के मुताबिक, तमाम छात्र ऐसे हैं जो कहीं अंशकालिक काम भी करते हैं। उन्होंने विगत वर्षों में खुद का आय प्रमाणपत्र अपलोड किया है। छात्रवृत्ति की नियमावली के अनुसार पूरे परिवार की आय देखी जाती है। प्रदेश सरकार ढाई लाख रुपये तक सालाना आय वाले एससी-एसटी परिवारों और दो लाख रुपये तक सालाना आय वाले अन्य वर्गों के परिवारों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ देती है।


यथा-शल्य तंत्र एवं कार्य चिकित्सा परीक्षा की तिथि घोषित


प्रयागराज। लोक सेवा आयोग से विज्ञापित प्रवक्ता राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 से संबंधित दो विषयों यथा-शल्य तंत्र एवं कार्य चिकित्सा की परीक्षा की तिथि


घोषित की गई है। शल्य तंत्र की परीक्षा 10 दिसंबर और कार्य चिकित्सा की परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11.30 बजे तक लखनऊ में होगी। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ब्यूरो


पीजी की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारीः प्रयागराज । इलाहाबाद विवि में पीजी की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें एमटेक, एमएससी थर्ड सेमेस्टर, एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर, एमए प्राचीन इतिहास आदि परीक्षाओं का विवरण इलाहाबाद विवि के वेबसाइट पर उपलब्ध है। ब्यूरो