कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने सोमवार को डीसी व एमआईएस प्रबंधकों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत राजकीय व एडेड विद्यालयों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देना सरकार का लक्ष्य है।
किसी भी प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा अनियमितता में उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। उन्होंने संबंधित प्रशिक्षण संस्थाओं को लिखित सूचना जारी करने के निर्देश दिए। मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी मंडलों में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। इसके बाद हर कौशल क्षेत्र से अवरोही क्रम में पांच-पांच पात्र अभ्यर्थियों के नाम मिशन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। मिशन निदेशक ने जीरो पॉवर्टी अभियान में चिह्नित परिवारों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में मिशन काम करें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में प्रशिक्षित ऐसे युवाओं का डाटाबेस बनाएं जिन्हें अब तक रोजगार नहीं मिला है। इनको हर माह 21 तारीख को आईटीआई में होने वाले रोजगार मेले में सहभागिता कराई जाए। ब्यूरो

