02 December 2025

प्रदर्शन करने वालों पर एफआईआर का विरोध करेंगे शिक्षक-कर्मचारी



लखनऊ। देशभर के शिक्षकों-कर्मचारियों द्वारा 25 नवंबर को


दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली व टीईटी की अनिवार्यता समाप्त किए जाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया गया था। इसमें दिल्ली पुलिस की ओर से तीन शिक्षक नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसे लेकर शिक्षक-कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि इसके विरोध में शिक्षक कर्मचारी दो दिसंबर को एफआईआर की प्रतियां जलाएंगे। ब्यूरो