02 December 2025

एडेड स्कूलों के छात्रों को भी रोजगारपरक कौशल का प्रशिक्षण

 

प्रदेश के चार हजार से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लाखों छात्रों को अब कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभमिलेगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल यह लाभ केवल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को दिया जा रहा था।



राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फैशन डिजाइनिंग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है

इसके लिए विद्यालयों में स्किल लैब भी स्थापित की गई हैं, ताकि छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान मिल सके।


हाल ही में व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि अब एडेड विद्यालयों के छात्रों को भी इस योजना में शामिल किया जाए। मिशन को इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार के लिए कौशल उपलब्ध कराया जा सके। इंटरमीडिएट के बाद छात्रों के पास एक अतिरिक्त कौशल की डिग्री होगी, जिससे वे नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।