स्टाइलिश बाल, बैंगनी साड़ी... बुलंदशहर के सरकारी स्कूल के छात्र ने बनाया AI टीचर रोबोट, बच्चों में बांट रही ज्ञान
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शिवचरण इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य ने एक AI टीचर रोबोट तैयार किया है। 17 वर्षीय आदित्य ने इस रोबोट को 'सोफी' नाम दिया है, जिसे मात्र 25 हजार रुपये की लागत से घर पर ही विकसित किया गया है। यह रोबोट बच्चों को पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।
आदित्य ने महीनों के शोध और कड़ी मेहनत के बाद इस रोबोट को बनाया है। 'सोफी' को विशेष रूप से छात्रों की पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं का तुरंत जवाब देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका स्वरूप एक महिला शिक्षक जैसा है।
आदित्य का कहना है कि यदि उन्हें तकनीकी और आर्थिक सहायता मिलती है, तो वे एक ऐसा उन्नत रोबोट बना सकते हैं जो न केवल बोल और सुन सके, बल्कि लिख भी सके, मानवीय भावनाओं को समझ सके और कक्षा में बच्चों की मनोदशा के अनुसार उन्हें मार्गदर्शन दे सके। उनका लक्ष्य एक 3D मानवीय शिक्षक रोबोट विकसित करना है।
शिवचरण इंटर कॉलेज के शिक्षक वसीम अहमद और जिया उल्लेख ने आदित्य की इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने बताया कि स्कूल में विभिन्न प्रतिभाओं के छात्र पढ़ते हैं, और आदित्य में यह विशेष प्रतिभा है। शिक्षकों ने कहा कि यह रोबोट अनुपस्थित शिक्षक की जगह कक्षा में बच्चों को पढ़ा सकता है।
आदित्य की यह उपलब्धि उनके परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एक स्कूली छात्र द्वारा तकनीक के क्षेत्र में इस स्तर का योगदान एक बड़ी उपलब्धि है।

