03 December 2025

UP: 69000 शिक्षक भर्ती मामले का निस्तारण होने तक न कराएं ब्रिज कोर्स, पत्र भेजकर की मांग

 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसकी अगली तिथि 16 दिसंबर को लगी है।


ऐसे में जब तक इस मामले का निस्तारण न हो जाए तब तक इस भर्ती में चयनित बीएड शिक्षकों को ब्रिज कोर्स न कराया जाए।


मंगलवार को पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह के आह्वान पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तथा एनसीटीई के चैयरमैन को पत्र भेजकर यह मांग की है।