03 December 2025

दो फेज में होगी जनगणना: डिजिटल गिनती, जातियों की काउंटिंग

 *दो फेज में होगी जनगणना: डिजिटल गिनती, जातियों की काउंटिंग...*


केंद्र सरकार ने जनगणना को दो चरणों में कराने का निर्णय लिया है।

🔷पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 और 

🔷दूसरा_चरण फरवरी 2027 में होगा। 


गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पहलेचरण में #आवासों की सूची बनेगी और दूसरे में #जनसंख्या की गणना होगी।


इस बार जनगणना #डिजिटल होगी और #जातियों की भी गणना की जाएगी।