रायबरेली ब्रेकिंग
एक साल से अधिक समय से लंबित कुल 2652 शिक्षकों और कर्मचारियों के चयन वेतनमान मामले में बीएसए ने की कार्रवाई,
बीएसए कार्यालय के तैनात बाबू और पटल प्रभारी इकबाल का रोका एक दिन का वेतन,
2 माह पूर्व आए नए बीएसए राहुल सिंह ने कठोर चेतावनी देते हुए की कार्यवाही,
बीएसए ने जिले में हजारों की संख्या में लंबित चयन वेतनमान मामले में बीईओ को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश,।।
ज्यादातर मामले खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर है लंबित।।
