18 December 2025

केंद्रीय मंत्री से मिले यूटा पदाधिकारी, शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता से छूट दिलाए जाने की मांग

 लखनऊ। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता से छूट दिलाए जाने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की गई है।

देश भर में आरटीई लागू होने से पूर्व सेवारत करीब 25 लाख शिक्षक इस दायरे में आ रहे हैं। यूनाइटेड-टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के पदाधिकारियों ने मंत्री से मिलकर इससे छूट दिलाने की मांग की है।