शीतलहर का प्रकोप: बिजनौर, बरेली और रामपुर में स्कूलों में अवकाश घोषित
उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, ठंड के तीव्र प्रकोप को देखते हुए कई जिलों के विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है।
बिजनौर जिले में जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 दिसंबर (गुरुवार) को कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायताप्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें ठंड के प्रभाव से बचाया जा सके।
वहीं, बरेली और रामपुर जिलों में जारी शीत लहर के मद्देनज़र जनपद प्रशासन ने 20 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इन जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह के समय गलन की स्थिति बनी हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार होने पर विद्यालयों को पुनः खोलने संबंधी आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। फिलहाल अभिभावकों से यह अपील की गई है कि बच्चे अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें।

