18 December 2025

ब्रिज कोर्स (बीएड शिक्षक) विशेष

 

ब्रिज कोर्स (बीएड शिक्षक) विशेष 


© सब्जीक्टिव परीक्षा डायट पर ऑफलाइन होगी।


© मातृत्व या अन्य अवकाश में भी समय निकाल कर पेपर देकर पास हो जाइए, ऐसे में पेपर 6 बचेगा जो स्कूल एक्सपीरियंस का है उसे अगले वर्ष पूरा करने में दिक्कत नहीं होंगी।


© 20 दिनों में 80% उपस्थिति के साथ 40 लेसन प्लान (प्रति विषय 10-10), 1 रिफ्लेक्टिव डायरी (प्रतिदिन के नोट्स ) बनाने हैं जिसके 20 अंक होंगे।


® जिसने भी नियुक्ति से पहले ब्रिज कोर्स या नियुक्ति के बाद Dled कर लिया है उसे भी इस ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन करना चाहिए क्योंकि कोर्ट का झंझट भी कम खर्चीला और उलझन भरा नहीं है।


® फॉर्म में सब्जेक्ट या अपने डिटेल्स भरने में जो अशुद्धियां हुई हों उन्हें अपडेट करना मत भूलना। बस नाम, अपना विद्यालय UDise Code, मोबाईल नंबर, मेल आई डी सही हो। डिक्लेरेशन में Date 28-11-2023 या 11-08-2023 हो या कहीं नाम या स्कूल नाम छूट गया हो, पूरे देश में किसी का कोई फॉर्म रिजेक्ट ना हुआ है ना होगा.। फिर भी अगर आप अपने वहम के इलाज के लिए कुछ करना चाहते है तो एक नया प्रिंट लेकर उसमें सब कुछ सही सही भरकर दुबारा HM या ABSA से अटेस्ट करवा के रख लीजिए, भविष्य में कहीं माँगा जाए तो सही वाला लगा देना।


® सभी लोग कितने भी कमजोर हों यदि tet -super tet 55-60% पर बिना जुगाड़ के पास किया है तो इसमें 40-45 % बड़ी आसानी से ले आएँगे। कई तरह के सपोर्ट भी मिलेंगे जो यहाँ अभी बताना ठीक नहीं। फिर भी अगर घबराहट है तो जिले में अपने विषय संस्कृत या अंग्रेजी से 10-10 साथियों का ग्रुप बना लीजिए जो आगे काम आगेगा।