संस्कृत बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से,सारिणी जारी
लखनऊ। यृपी में संस्कृत बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी को समाप्त होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने गुरुवार को संस्कृत बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी। बोर्ड के सचिव शिव लाल ने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय से उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर तक के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पालियों में संस्कृत बोर्ड परीक्षा होगी।

