02 January 2026

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र 25 किलोमीटर दूर, पहुंचने के लिए सीधा साधन भी नहीं

 

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के परीक्षा केन्द्र 25 किमी. से अधिक दूरी पर बना दिये हैं। परीक्षार्थियों को इन केन्द्रों तक पहुंचने के लिये सीधे वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। इन्हें केन्द्र तक जाने के लिये दो से तीन बार वाहन बदलने पड़ेंगे। स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों का कहना है कि अधिक दूरी पर बनाए गए परीक्षा केन्द्र की आपत्ति दर्ज करायी थी। डीआईओएस कार्यालय में शिकायती पत्र दिये। कई केन्द्र बदले गए, लेकिन अभी भी शहर में दर्जन भर से अधिक स्कूलों के परीक्षा केन्द्र मानक से ज्यादा दूरी पर हैं। परेशान परीक्षार्थी और अभिभावक स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से केन्द्रों की अधिक दूरी की शिकायत दर्ज करा रहे हैं।



यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 120 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। दोनों के एक लाख तीन हजार अठासी छात्र और छात्राएं पंजीकृत हैं। परिषद ने स्कूलों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद 29 दिसम्बर को बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची जारी की है। इसके बावजूद परीक्षा केन्द्र तय मानक से अधिक दूर बना दिये गए हैं। छात्रों के साथ अभिभावक व स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक परेशान हैं। इनका तर्क है कि आपत्तियां दर्ज कराने के बावजूद परीक्षा केन्द्र मानक से अधिक दूर बना दिये हैं। ये माध्यमिक शिक्षा परिषद की गलती है। इसका खामियाजा छात्र और अभिभावकों को भुगतना पड़ेगा।


माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की दूरी का मानक तय किये हैं। इनमें लड़कियों के लिए अधिकतम सात किमी और लड़कों के लिए अधिकतम 12 किमी की दूरी तय की गई है। हालांकि विषय परिस्थितियों में ये दूरी 15 किमी तक हो सकती है। इसके बावजूद साफ्टवेयर ने दूरी नजरअंदाज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साफ्टवेयर से यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाता है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि अधिक दूरी वाले स्कूलों ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है।