02 January 2026

राहत : सीएनजी-पीएनजी की कीमतें घटाईं

राहत : गेल गैस ने सीएनजी-पीएनजी की कीमतें घटाईं

नई दिल्ली। गेल गैस ने गुरुवार को पीएनजी, सीएनजी की कीमतों में क्रमशः एक रुपये प्रति घन मीटर और एक रुपये प्रति किलो की कटौती की घोषणा की। कीमतों में यह कटौती पाइपलाइन शुल्क में हाल में किए गए समायोजन के बाद उठाया गया। नई कीमतें यूपी, कर्नाटक, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लागू हो गईं।