इको क्लब गतिविधि माह जनवरी 2026
नीचे आपके अपलोड किए गए PDF “इको क्लब गतिविधि माह जनवरी 2026” का पूरा OCR (हिंदी टेक्स्ट) दिया जा रहा है। यह सामग्री PDF की सभी 4 पेज की इमेज से पढ़कर निकाली गई है
📗 ECO CLUB
माह – जनवरी की कार्ययोजना
दिनांक – 30/01/2026
गतिविधि – National Cleanliness Day
दिनांक 30 जनवरी को National Cleanliness Day के रूप में मनाया जाना है।
इस दिवस के अवसर पर बच्चों से स्वच्छता संबंधी गतिविधियां जैसे –
पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन आदि का आयोजन कराया जाना।
प्रार्थना सभा में पर्यावरण को क्षति पहुँचाने वाले कूड़े-कचरे का उचित निस्तारण किए जाने,
जागरूक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान चलाना।
पॉलिथीन के उपयोग न करने के लिए जागरूक करना।
🌱 ECO CLUB
प्रोत्साहन एवं जागरूकता
“कदम-कदम बढ़ाएं, भारत को स्वच्छ बनाएं”
बच्चों और जनसमुदाय को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु
अभिभावकों की सहभागिता का आयोजन किया जाए।प्रार्थना सभा में कूड़े-कचरे, सुरक्षित निस्तारण के प्रति जागरूक करना और
पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने एवं उसके विकल्प से
जल निकासी प्रणाली एवं सीवर अवरुद्ध हो जाने के प्रति
संवेदनशील बनाने हेतु जागरूक करना।राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करना।
🌍 ECO CLUB
स्वच्छता से जुड़े कुछ उपाय
कूड़ेदान का उपयोग :
कूड़ा यहाँ-वहाँ फेंकने के बजाय हमेशा कूड़ेदान में ही डालें।
“कूड़ा-कूड़ेदान में, हम होंगे शान से”
प्लास्टिक को कहें ना :
शॉपिंग के समय प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल कम करें
और जूट, कपड़े का थैला प्रयोग करें।
पानी की बचत :
ब्रश या हाथ धोते समय नल को खुला न छोड़ें।
पानी की हर बूंद कीमती है।
पेड़-पौधों से प्यार :
अपने आसपास पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।
हरियाली से ही हवा साफ रहती है।
♻️ ECO CLUB
स्वच्छता पर स्लोगन व कविता
✍️ स्लोगन
गंदगी को दूर भगाना, भारत को है स्वर्ग बनाना।
पानी बचाएं, गंदगी मिटाएं, खुशहाली को पास लाएं।
साफ-सफाई अपनाओ, देश को सुंदर बनाओ।
कूड़े को न फैलाएं, अपनी धरती को बचाएं।
📝 कविता
कूड़ा इधर-उधर फेंके,
डस्टबिन का सदा सहारा बनाएं।
स्वच्छता हम हाथ थामकर,
बीमारी को दूर भगाएं।
साफ रहेगा कोना-कोना,
तभी तो सुंदर देश बनेगा।
हम बच्चों की छोटी कोशिशें,
भारत फिर से मुस्काएगा।
