17 January 2026

मतदाताओं के नाम जोड़ने को चार दिन अभियान



लखनऊ, 

 यूपी में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने और संशोधित कराने के लिए चार दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। 18 जनवरी, 31 जनवरी व एक फरवरी की तिथियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने तय कर दी है और एक तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर तय करेंगे। विशेष अभियान में ड्राफ्ट मतदाता सूची बूथों पर उपलब्ध रहेगी और वोटर उसे देखकर फॉर्म भर सकेंगे। हेल्प डेस्क बनाकर मदद की जाएगी। शुक्रवार को सीईओ नवदीप रिणवा ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन चार दिनों में बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।





वर्ष 1986 से रह रहा परिवार फिर भी काटा नाम

मतदाता सूची की पुनरीक्षण की प्रक्रिया में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं। गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट के पोलिंग बूथ संख्या 126 के उन मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए जो वहां वर्ष 1986 से रह रहे हैं। गोरखपुर में वार्ड नंबर 16 में एक ही मकान में 233 वोटर दिखाए गए हैं। सपा के पदाधिकारियों की ओर से यह शिकायत दर्ज कराई गई है।


बूथ विभाजन में गड़बड़ी मेरठ डीएम से मांगा जवाब

मेरठ कैंट में बूथ विभाजन में हुई गड़बड़ी पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने एक ही अनुभाग के मतदाताओं को अलग-अलग भागों में दर्ज किए जाने पर मेरठ के डीएम और मेरठ कैंट क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) से जवाब-तलब किया है। बूथों के विभाजन के समय नियमों का उल्लंघन क्यों किया गया।


10 दिनों में चार लाख ने भरा वोटर बनने का फार्म

यूपी में 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद चार लाख लोगों ने सूची में नाम जुड़वाने को फॉर्म-6 भरा है। वहीं राजनीतिक दलों के बीएलए अब तक 9059 फॉर्म भरवा चुके हैं। ड्राफ्ट सूची जारी होने से पहले 16.18 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरा था। ऐसे में अब तक 20 लाख लोग फॉर्म-6 भर चुके हैं। नाम कटवाने के लिए 54 हजार आवेदन आ चुके हैं।


लखनऊ पूर्व के एईआरओ को फटकार

प्रखर गुप्ता ने अपनी माँ मोनिका गुप्ता के मतदाता कार्ड में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरा था। 11 जनवरी को फॉर्म भरा था। अभी तक फॉर्म एईआरओ के पास ही है और बीएलओ को नहीं बढ़ाया है। पाँच दिन बीतने पर भी फॉर्म आगे न बढ़ाए जाने पर सीईओ ने सख्त नाराजगी जताई है और जवाब तलब किया है। वहीं 25 जनवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जाएगा।