एटा। आधार कार्ड न होने की बात कहकर स्कूल में पढ़ने के मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य के लिए नोटिस जारी किया गया। विद्यालय में न पढ़ने का कारण पूछा गया है। साथ ही बच्चों का दाखिला कराए जाने के लिए अधिकारी शनिवार को विद्यालय में पहुंचेंगे। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद संज्ञान लेने के बाद शिक्षा विभाग मामले में जुट गया।
ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव में स्कूल में न पढ़ने की बात की खबर को हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इस मामले का संज्ञान लेकर बीएसए ने एबीएसए को पत्र लिखा है, जिसका संज्ञान लेकर एबीएसए ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजा है। इसमें बच्चे की क्लास और स्कूल के बारे में जानकारी की गई है। शनिवार को विद्यालय में शिक्षा विभाग की टीम पहुंचेंगे। अगर विद्यालय में बच्चों का नामांकन नहीं मिला तो उनका दाखिला कराया जाएगा।
दूसरी ओर आधार के कारण स्कूल में जाने को लेकर दोनों के आधार कार्ड बनवाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों बच्चों के आधार कार्ड भी बनवाए जाएंगें। अगर उनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काम शुरू होगा। जन्म प्रमाण पत्र मिलने के बाद आधार कार्ड बीआरसी केंद्र पर आधार कार्ड बनाया जाएगा। उनके नियमित विद्यालय जाने के लिए कहा गया है। वहां पर शिक्षक उनकी निगरानी करेंगे।
मालूम हो कि पोस्टमार्टम पर आए बच्चों ने बताया था कि आधार कार्ड न होने के कारण मैडम स्कूल में पढ़ने से मना कर देती हैं। इसलिए स्कूल नहीं जाते। इस मामले की शुक्रवार अंक में हिन्दुस्तान ने 'मैडम ने स्कूल आने से रोका तो गांव वालों ने पानी भरने से' खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर को जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि पढ़ाई के लिए आधार कार्ड की जरुरत नहीं होती है। डीबीडी योजना का लाभ देने के लिए आधार कार्ड जरुरी होता है।
किराए की एंबुलेंस से गया शव
पोस्टमार्टम के बाद एचआईवी पॉजीटिव महिला के शव को एंबुलेंस भेजा गया था। जबकि पोस्टमार्टम सरकार की ओर से शव वाहन उपलब्ध रहता है। इसके बाद भी निजी एंबूलेंस में भाडा देकर शव को ले गए। गांव के लोगों ने चंदाकर एंबूलेंस का किराया दिया। सरकार की ओर से यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। सीएमओ डाक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव ले जाने के बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। शव वाहन ने हर समय उपलब्ध रहता है।
फेंफडों में इनफेंक्शन से हुई महिला की मौत
एचआईवी पीड़ित महिला के शव का पोस्टमार्टम बड़ी सावधानी पूर्वक डाक्टरों की टीम ने किया। पीपीटी किट पहनकर यह पोस्टमार्टम किया गया। डाक्टरों की टीम इसको लेकर सावधान रही। सीएमओ ने बताया कि महिला के फेंफडों में पश पड़ गया था। इससे उसकी मौत हो हुई है।
सरकार की ओर से जो भी योजनाए हैं उन योजनाओं का बच्चों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए टीम से सर्वे कराया जा रहा है। बच्चों को सभी सुविधाए दी जाएगी।
जगमोहन गुप्ता, एसडीएम एटा

