प्रयागराज। बच्चों के लिए शैक्षिक और भावनात्मक विकास को नई दिशा देने के लिए जिले के 31 पीएम श्री विद्यालयों में 15 फरवरी से 15 मार्च तक बालवाटिका उत्सव मनाया जाएगा। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चे लघुनाटिका, कविता पाठ, कहानी सुनाने जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शत्रुंजय शर्मा ने बताया कि इसके लिए प्रति विद्यालय 1,000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसमें छह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया जाएगा।
साथ ही अभिभावकों और लोगों को समुदाय को प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व, तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की शिक्षा में माता की भूमिका, नियमित नामांकन, उपस्थिति की आवश्यकता, गतिविधि आधारित शिक्षण में ईसीसीई एजुकेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नोडल अध्यापक व प्रधानाध्यापक की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि तीन से छह वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

