12 January 2026

कक्षा आठ तक के स्कूलों का अवकाश बढ़ा

 

मुजफ्फर नगर जनपद में लगातार बढ़ रही सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए 12 जनवरी और 13 जनवरी को भी कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।