लखनऊ। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा की गई। रााज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की संयुक्त बैठक में पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. अमरनाथ और मुख्य अतिथि शिवगोपाल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि इं. हरि किशोर तिवारी रहे। एनडी द्विवेदी ने सभी सभी संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। सभी ने एकजुट होकर पुरानी पेशन बहाली पर एकमत विचार प्रस्तुत करते हुए पुरानी पेंशन बहाली पर जोर दिया।

