लखनऊः कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ को नए सिरे से मजबूत बनाने के क्रम में प्रदेशव्यापी संगठन निर्माण और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बैठक हुई। इसमें अगले 100 दिनों में हर विद्यालय स्तर पर शिक्षक प्रकोष्ठ की इकाई का गठन करने का लक्ष्य रखा गया।
रविवार को बैठक में कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा.
अमित कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को अधिक से अधिक शिक्षकों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही वर्तमान समय में शिक्षकों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाकर उनके समाधान के लिए संगठित आंदोलन किया जाएगा।
