25-25 लाख टैबलेट-स्मार्टफोन की आपूर्ति के लिए टेंडर, योगी सरकार जल्द ही मुफ्त देगी युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

लखनऊ : युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण के लिए योगी सरकार उन्हें जल्द ही मुफ्त में टैबलेट और स्मार्टफोन मुहैया कराने की तैयारी कर रही है।


टैबलेट-स्मार्टफोन की आपूर्ति और वितरण की जिम्मेदारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को सौंपी गई है। विभाग ने 25 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते दिनों हुई प्री-बिड कान्फ्रेंस में प्राप्त हुए सुझावों के आधार पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग टेंडर के दस्तावेजों में संशोधन की प्रक्रिया में जुटा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने योजना की प्रगति की समीक्षा की।