पुरानी पेंशन के लिए कॉलेजों के शिक्षकों ने भी खोला मोर्चा


प्रयागराज : पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को हुई ऑक्टा की आम सभा में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जारी आंदोलन को समर्थन दिया गया और 21 जनवरी को दोपहर एक बजे इस मुद्दे पर सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।


ऑक्टा अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में हुई ऑक्टा की ऑनलाइन आमसभा में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए चलाए जा रहे विभिन्न संगठनों के आंदोलनों को समर्थन दिया गया। ऑक्टा सदस्यों ने कहा कि जब अल्पकाल के लिए चुने गए सांसदों, विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो 30-40 वर्षों की निरंतर सेवा के बाद शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं मिल सकती है। तय हुआ कि अटेवा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में किए जा रहे आंदोलन में ऑक्टा अपना समर्थन देगा।