अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की


गाजीपुर : शिक्षा क्षेत्र बिरनो के दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों धनेशपुर एवं बहलोलपुर के समय से न खुलने को खंड शिक्षाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। बीईओ अविनाश राय ने अनुपस्थित सभी अध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए बीएसए को संस्तुति की है।


पता चला है कि शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेशपुर में सुबह 9:20 पर विद्यालय का ताला बंद था। इस कारण बच्चे बाहर बस्ता लिए अध्यापकों के आने पर ताला खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस दौरान एक सहायक अध्यापक विद्यालय पर पहुंचे लेकिन वह भी गेट की चाभी न होने के कारण विद्यालय के बाहर खड़े हो गए। इसी तरह 9:30 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर विद्यालय परिसर में बच्चे खेलते-टहलते मिले। केवल एक अध्यापक आए थे। विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाध्यापक ने बताया कि यहां कुल 13 अध्यापक तैनात हैं लेकिन इस समय तक केवल अकेले उपस्थित हैं। इस संबंध में बीईओ अविनाश राय ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेशपुर एवं बहलोलपुर में अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति पत्र बीएसए को भेजा गया है।