बेसिक स्कूलों में शिक्षक नदारद, भगवान भरोसे बच्चों की पढ़ाई, पढ़े विस्तृत से जानकारी


स्कूलों में शिक्षक नदारद, भगवान भरोसे बच्चों की पढ़ाई, पढ़े विस्तृत से जानकारी
गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों के छात्र- छात्राओं के बेहतर भविष्य की लिए सरकार काफी धनराशियां खर्च कर रही है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्चों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।इससे बच्चों की स्कूलों में नियमित उपस्थिति कम ही हो पा रही है।



शौचालय, डेस्क बेंच, पाठ्य पुस्तकों के अभाव में बच्चों को दुश्वारियों के बीच पढ़ाई करने की मजबूरी है। तैनात शिक्षकों व शिक्षामित्रों के लगातार नदारद रहने से शैक्षिक गुणवत्ता में भी संतोषजनक सुधार नहीं हो पा रहा है। 18 दिसंबर को महराजगंज में नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के कुछ परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन, बच्चों को मिल रही सुविधाओं व शिक्षकों की उपस्थिति आदि की पड़ताल की तो हक़ीक़त सामने आ गई है।