सीएम का काफिला रोकना शिक्षक अभ्यर्थियों को पड़ा महंगा, पुलिस ने भांजी लाठिया


मुख्यमंत्री योगी शनिवार को जैसे ही इकाना स्टेडियम में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करके निकले, 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अचानक वहां पहुंचकर उनके काफिले को रोक लिया। 



उनके हाथों में सभी 1.37 लाख रिक्त पदों को भरने की मांग व रामराज्य में न्याय दो... जैसे नारे लिखे पोस्टर थे। अभ्यर्थी पोस्टर लहराते नारेबाजी करने लग और वे सड़क पर बैठ गए। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के हाथ से पोस्टर छीनने के साथ उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। इसके बाद काफिला किसी तरह निकल सका। इस दौरान पुलिस द्वारा लाठी भांजने में कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं। अभ्यर्थियों को पुलिस व एलआईयू के अफसर समझाते रहे, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। कुछ देर बार बसों का इंतजाम किया गया और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खींचकर बसों में भरकर ईको गार्डन रवाना किया। इस दौरान अभ्यर्थियों व पुलिस के बीच नोंकझोंक व झड़प होती रही।