विधानसभा चुनाव में महिला शिक्षकों की न लगाई जाए ड्यूटी

आजमगढ़: महिला शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ कार्यालय में हुई। जिसमें विधानसभा निर्वाचन कार्य में लगाए गए कार्मिकों की परिस्थितिजन्य दक्षता के संबंध चर्चा की गई। 



प्रशासन से मांग की गई कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए गर्भवती व धात्री महिलाओं, अस्वस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं,एकल अभिभावक और ऐसे कार्मिक जो 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं,उनकी ड्यूटी न लगाई जाए। निर्वाचन कार्मिकों को पोलिग स्टेशन पर ले जाने के लिए मालवाहक की जगह वाहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य, उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, महामंत्री डा. अंशु अस्थाना,अलका श्रीवास्तव, अंजू राय,आभा राय आदि थीं।