कोरोना महामारी के बीच आयोजित हो रही यूपी टीईटी परीक्षा, बढ़ गई आवेदकों की संख्या, जानिए आप पर इसका क्या असर होगा
कोरोना महामारी के बीच आयोजित हो रही यूपी टीईटी परीक्षा, बढ़ गई आवेदकों की संख्या, जानिए आप पर इसका क्या असर होगा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) यूपी टीईटी के आयोजन में अब बेहद ही कम समय बचा है और इसमें शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा।यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा को पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाना था, लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET 2021 यूपी टीईटी के दोनों पेपर्स में इस बार तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इस परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को बेहतर बनाने और रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए।
UPTET 2021 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पिछले UPTET की तुलना में काफी बढ़ गई है। दरअसल इस बार UPTET में शामिल होने के लिए तकरीबन 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कई अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि, UPTET 2019 में तकरीबन 16 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। वहीं, 2018 में आयोजित की गई UPTET में 11 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इसमें से 3.86 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी।
आपके ऊपर क्या होगा असर
UPTET 2021 में आवेदकों की संख्या बढ़ने से आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल इस पात्रता परीक्षा में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती है और निर्धारित कट ऑफ स्कोर को पार करने वाले सभी अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाते हैं। गौरतलब है कि इस पात्रता परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं।