सीडीओ के व्यवहार पर भड़के मास्टर ट्रेनर

हाथरस : 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए लगाए गए कार्मिकों को सोमवार को भी सेंट फ्रांसिस में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी के कुछ कहने पर मास्टर ट्रेनर भड़क गए और कमरे से बाहर आ गए, मगर परियोजना निदेशक ने कुछ ही देर में शिक्षकों को समझाकर ड्यूटी पर भेज दिया।

दरअसल 11 फरवरी से हर दिन सेंट फ्रांसिस स्कूल में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस काम में मास्टर ट्रेनर लगे हैं। सोमवार को भी ट्रेनिग कार्यक्रम चल रहा था। यहां मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र भी थे। बताते हैं कि मुख्य विकास अधिकारी ने किसी मास्टर ट्रेनर को ड्यूटी को लेकर कुछ कह दिया। यह बात मास्टर ट्रेनर को नागवार लगी और मास्टर ट्रेनर ने ये बात अपने अन्य शिक्षक साथियों को बता दी। कई शिक्षक साथी टे्निग का काम छोड़कर बाहर आ गए। बात मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र तक पहुंची तो फौरन परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र मास्टर ट्रेनरों के बीच आए और उनकी बात सुनी। मास्टर ट्रेनरों में सीडीओ के व्यवहार को लेकर नाराजगी थी। इस पर परियोजना निदेशक ने मास्टर ट्रेनरों को समझा-बुझाकर शांत किया। ट्रेनिग प्रोग्राम में कार्मिक के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी ट्रेनिग



11 फरवरी से 200-200 पोलिग पार्टियों को मतदान के दूसरे चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 14 फरवरी को स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग प्रशिक्षण से गैरहाजिर होने पर कार्रवाई होगी।

मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि गैरहाजिर कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। वहीं परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र के अनुसार तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दायित्व 1400 पोलिग पार्टियां संभालेंगी। स्कूल में तीन बूथ बनाए गए हैं जहां चुनाव में लगे कार्मिक अपना वोट डाल सकेंगे। ऐसा इसलिए कि उनको वक्त नहीं मिल सकेगा कि वह मतदान कर सकें। गैरहाजिर कार्मिकों का