Primary ka master: DBT एप्लिकेशन के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट , देखें क्या करना नया
1:–सर्वप्रथम *डी0बी0टी0 एप को अपडेट* कीजिये (Version 1.0.0.17).
2–:DBT एप मे NOT SEEDED के सभी बच्चों के आगे EDIT का ऑपशन दिया गया है, यदि किसी बच्चे के *अभिभावक का आधार बदलना चाहते है तो आप EDIT* वाले बटन पर क्लिक करके अभिभावक के आधार व बैंक संबंधी विवरण को पुनः सत्यापित कर सकते है। यदि आधार सफलतापूर्वक सत्यापित हो गया है तो वह छात्र (प्रमाणित छात्र ) वाले coloumn मे दिखेगा यदि अभिभावक का आधार सफलतापूर्वक सत्यापित नही हुआ है तो वह छात्र (अप्रमाणित छात्र) वाले column मे दिखेगा।
3:–DBT एप मे NOT SEEDED मे यदि किसी छात्र के अभिभावक का आधार नंबर बदलना है तो सबसे पहले *BSA की लॉगिन से उस not seeded बच्चे को रिवर्ट करवा* ले उसके बाद वह बच्चा अध्यापक के dbt एप मे BEO द्वारा वापस भेजे गए छात्र मे दिखने लगेगा । अध्यापकों उस छात्र के अभिभावक के आधार को सत्यापित करके दोबारा भेज सकते हैं !
*4* india post payment bank के gds/bpm से कॉन्टैक्ट कर अपने विद्यालय में कैंप लगवा कर अभिभावकों के आधार सीडेड खाते खुलवा सकते हैं, ऐसा करने के बाद ऐप पर केवल सीडेड मार्क करना होगा।