नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिल के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब इसका आयोजन 21 अप्रैल से चार मई के बीच होगा। 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथियों और इसकी तिथियों में टकराव के बाद यह फैसला किया गया है।
जेईई-मेन के पहले सत्र का आयोजन 21, 24, 25, 29 अप्रैल और एक व चार मई को होगा। एनटीए के अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की तरफ से परीक्षा की तिथियों में बदलाव का आग्रह किया गया था।