15 March 2022

जीपीएफ में चालू तिमाही में ब्याज दर 7.1 फीसदी


लखनऊ। जनरल प्राविडेंट फंड तथा कंट्रीब्यूट्री प्राविडेंट फंड पेंशन इंश्योरेंस फंड के अभिदाताओं को उनकी कुल जमा राशि पर एक जनवरी से 31 मार्च 2022 की तिमाही में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने इससे संबंधित शासनादेश जारी किया है।