दरोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षामित्र ने ठगे छह लाख रुपए, जानिए पूरा मामला
रामपुर:- दरोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षामित्र ने छह लाख रुपए की रकम हड़प ली।पैसा वापस मांगने गए तो पिता पुत्र को शिक्षामित्र ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। युवक ने शिक्षामित्र को नामजद कर शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी कुबेर सैनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा। जिसमे आरोप लगाया कि उसके पिता नगर स्थित कन्या इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कालेज में एक शिक्षामित्र का आना जाना लगा रहता था। एक दिन शिक्षामित्र ने उसके पिता को झांसे में लेकर बेटे को दरोगा की नौकरी दिलाने का लालच दिया और 12 लाख रुपए की रकम तय करली।कुछ दिन बाद वह ओर उसके पिता शिक्षामित्र के घर पहुंचे और दो गवाहों की मौजूदगी में छह लाख रुपये एडवांस के रूप में दे दिए गए।बाकी की रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई। लेकिन समयावधि बीत जाने के बाद भी उसे नौकरी नही दिलाई गई। 28 फरवरी को जब वह ओर उसका पिता शिक्षामित्र के घर पहुंचे और दी गई रकम वापस देने को कहा तो आरोप है कि शिक्षामित्र आग बबूला हो गया और गाली गलौच कर पुनः रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।युवक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर जांच कराकर आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।