प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक मिले अनुपस्थित, दो स्कूलों में स्टाफ गायब रसोइयों ने खोला ताला, नोटिस जारी


उन्नाव बीएसए ने बुधवार को औरास व मियागंज ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। मियागंज के महोलिया स्कूल में प्रधान व सहायक शिक्षक बिना सूचना नदारद मिले। शिक्षामित्र भी हस्ताक्षर कर घर चली गई थी। औरास के दो स्कूलों में रसोइयों ने स्कूल का ताला खोला जबकि स्टाफ गायब था। बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।


बीएसए संजय तिवारी बुधवार सुबह 9:07 बजेस ब्लॉक के सौमऊ उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचे। यहां रसोइयां ने ताला खोला था छात्र भी उपस्थित थे। लेकिन स्टाफ नहीं था। इसके बाद यह सुबह

9:26 बजे गोविंदापुर प्राथमिक स्कूल पहुंचे। यहां भी गेट खुला था। लेकिन स्टाफ बिना सूचना गायब था। भुड़कुंडी प्राथमिक स्कूल में सुबह 10:15 बजे शिक्षामित्र कीर्ति सिंह ही थीं सुबह 11:28 बजे मियागंज ब्लॉक के महोलिया प्राथमिक स्कूल में प्रधान शिक्षक राजेंद्र यादव व सहायक शिक्षक सुनील कुमार बिना सूचना नदारद थे। शिक्षामित्र माधुरी के भी उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं मिले। इन सभी को नोटिस जारी कर साठ मार्च तक स्पष्टीकरण मांगा गया है।