कुछ वर्ष पूर्व सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने का अभिनव प्रयास शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सत्र 2015-16 में कुछ परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित किया गया था। तब से लेकर अब तक जनपद में 111 प्राथमिक व 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित हैं। लेकिन इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का अभाव बना हुआ है।
इतना सब कुछ होते हुए भी इन विद्यालयों में मानक अनुरूप अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक तैनात नहीं हो सके। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने बताया कि सत्र 2017-18 में विद्यालय में 181 छात्र और 8 अध्यापक थे, लेकिन वर्तमान में 342 छात्रों पर केवल 6 शिक्षक ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मानक देखा जाए तो यहां 11 शिक्षक होने चाहिए। अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुल्तानापुर की प्रधानाध्यापक योगिता हेमकर ने बताया कि वहां 229 बच्चे नामांकित हैं और शिक्षक मात्र 3 हैं।
अंग्रेजी माध्यम के गंगापुर में प्रधानाध्यापिका का प्रभार देख रहीं गायत्री देवी का कहना है कि उन्होंने अंग्रेजी विषय से इंटर नहीं की हैं, फिर भी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी निभा रही हैं। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि मुझे जनपद में बनाए गए अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में व्यवस्था की जानकारी है। पिछले दो वर्षों से शासन ने कोई नियुक्ति नहीं की है। चुनाव हो जाने के बाद नई सरकार के गठन होते ही नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसा मुझे विश्वास है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet