बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने प्राथमिक विद्यालय कछपुरा रोड का निरीक्षण किया। वहां शौचालय पर ताला लगा मिला। पूछताछ में पता चला कि शौचालय का प्रयोग बच्चों को नहीं करने दिया जाता। इसके अलावा अन्य खामियां भी यहां बीएसए को मिलीं। बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
बीएसए ने विकास खंड मुरसान के प्राथमिक विद्यालय कछपुरा का निरीक्षण किया। यहां मिड-डे-मील का भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुरूप नहीं बनाया गया था। विद्यालय में खाद्यान्न भी उपलब्ध नहीं पाया गया। विद्यालय परिसर में निर्मित शौचालय में ताला लटका हुआ था। निरीक्षण में यह भी बात सामने आई कि बच्चों को शौचालय का उपयोग नहीं करने दिया जाता है। फल व दूध का वितरण भी नहीं किया जाता। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता भी निम्न स्तर की पाई गई।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet