निरीक्षण में खुली पोल: विद्यालय नहीं जा रहे गुरूजी,जो जाते हैं वो भी एक साथ बैठकर करते हैं बातें, स्पष्टीकरण

मैनपुरी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। शिक्षक विद्यालयों में समय पर नहीं पहुंचते हैं और बिना बताए गायब हो जाते हैं। जो शिक्षक विद्यालय में जाते हैं वे आपस में बैठकर बतियाते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही। बुधवार को बीएसए ने तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया तो विद्यालयों का नजारा देख बीएसए दंग रह गए। बीएसए ने शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं।



बीएसए कमल सिंह ने जागीर ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूल परिगवां का निरीक्षण किया। यहां शिक्षिका कमलेश कुमारी, विमला देवी तथा अनुदेशक सुमन एक साथ बैठकर बातें कर रही थीं। बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर पर उपस्थिति भी दर्ज नहीं की गई थी। करहल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उदनडांडा पाठशाला के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका संध्या शाक्य, शिक्षक शशिकांत अनुपस्थित मिले। वहीं विद्यालय में मौजूद कमल कुमार पांडेय और प्रतीक कुमार खड़े होकर आपस में बातें कर रहे थे। अनुपस्थित शिक्षकों तथा विद्यालय में एक साथ बैठकर बातें करने वालों का नो वर्क नो पेमेंट के तहत एक दिन का वेतन काटा गया है।