शिक्षा रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया रवाना

गोंडा। मंगलवार को झझरी के कंपोजिट विद्यालय पांडेय पुरवा से शिक्षा रैली से लोगों को जागरूक किया। रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्र ने रवाना किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने आयोजन के बारे में जानकारी दिया बीईओ मुजेहना सत्य प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना ने लोगों से नामांकन के साथ बच्चों के स्कूल भेजने पर जोर दिया।






इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया संचालन अफसर हसन ने किया शिक्षक संकुल अर्जुन पांडेय ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी प्रसाद पांडेय, आकिला खानम, आजाद बेग, प्रेमलता

मिश्रा, शिव मूर्ति पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि रेजीत पांडेय, विनीता किशोर, अवधेश मणि मिश्रा, डिपी श्रीवास्तव, अभिमन्यु मिश्रा, संदीप तिवारी, पंकज चौधरी, जरीना बेगम, सुरैया कौसर, अर्चना चौहान, सुनैना चौहान, अवधेश मिश्रा, संगीता चौरसिया, राधा देवी, सौमा भार्गव, सुनीता यादव, अर्चना कश्यप, श्वेता, उमा देवी, दरख्शा रुची, दीपा कौर, अनुराधा चौधरी, सुनीता बेन, प्रीति मौजूद रहे।