प्रयागराज : स्काउट भवन डायट परिसर में आयोजित जिला इकाई भारत स्काउट गाइड की वार्षिक कार्ययोजना में तय किया गया कि सभी दलों का पंजीयन व नवीनीकरण स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन करेंगे। ब्लाक के सभी बेसिक, माध्यमिक उच्च एवं महाविद्यालय में पंजीकरण नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) वेद प्रकाश भगत ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कापी के मूल्यांकन केंद्रों पर विद्यालय की स्काउट/गाइड यूनिट जल सेवा देगी। इसके अतिरिक्त छह जगहों पर जल सेवा शिविर लगाए जाएंगे। विद्यालय स्तर पर प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर 15 जुलाई से शुरू होंगे। तृतीय सोपान का प्रशिक्षण ब्लाक स्तर पर होगा। राज्य पुरस्कार जांच शिविर मंडल स्तर पर मई के द्वितीय सप्ताह में प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देशन में लगेगा। भ्रमण कार्यक्रम के तहत सिक्किम के 10 मनोरम स्थल पर 40 स्काउट, 40 गाइड, 10 स्काउट मास्टर व 10 गाइड कैप्टन जाएंगे। अक्टूबर में स्काउट गाइड क्षेत्रीय व जनपदीय रैली का आयोजन करने की भी योजना बनाई गई। बैठक में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी, वेद प्रकाश, पीयूष कुमार सिंह, सावित्री यादव, गायत्री यादव, विनोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद रहे।