विद्यालय में छात्राओं से शिक्षकों ने साफ करवाया शौचालय, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीएसए ने की बड़ी कार्यवाही


 विद्यालय में छात्राओं से शिक्षकों ने साफ करवाया शौचालय, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीएसए ने की बड़ी कार्यवाही 

Bulandshahr:  बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag के विद्यालयों vidyalaya में बच्चों से झाडू लगवाने के मामले सामने आते रहते हैं। इस बार शहर के एक विद्यालय में छात्राओं से शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल Video viral हो रहा है।बीएसए BSA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित Suspended कर दिया और चार शिक्षकों teachers को प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी की हैं।



इंटरनेट मीडिया (social media) पर एक मिनट 32 सेकेंड का वीडियो वायरल Video viral हो रहा है, जिसमें दो छात्रा विद्यालय में शौचालय की सफाई करती दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो Viral video संविलयन विद्यालय ऊपर कोट सदर ब्लाक का बताया गया है। इसके बाद बीएसए BSA ने विद्यालय vidyalaya की प्रधानाध्यापिका रेहाना तबस्सुम को निलंबित कर दिया है। साथ ही विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक जियाउल्ला, फातिमा, रिजवान व ज्योति को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। बीएसए BSA ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों Headmaster और शिक्षक-शिक्षिकाओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी विद्यालय में ऐसी घटना हुई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इन्होंने कहा...


छात्राओं द्वारा शौचालय साफ कराने का मामला संविलयन विद्यालय vidyalaya ऊपरकोट का है। प्रधानाध्यापक Headmaster को निलंबित Suspended कर अन्य चार शिक्षकों teachers को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई हैं। किसी भी विद्यालय vidyalaya में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।


- अखंड प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA।