अधिकारी को गुमराह करने वाली शिक्षिका को प्रतिकूल प्रविष्टि

मैनपुरी। सोमवार को एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार को शिक्षिका ने गुमराह किया था। शिक्षिका ने बच्चों को केले वितरित करने की झूठी बात कही थी। बाद में शिक्षिका ने खुद ही वितरण न करने की बात भी स्वीकारी थी। मामले में सीडीओ के आदेश पर बीएसए ने शिक्षिका को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।


मामला प्राथमिक विद्यालय जरामई का है। यहां सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा प्रसाद से बच्चों को केले वितरित किए जाने के संबंध में जानकारी की। इस पर सीमा ने बताया कि केले वितरित किए जा चुके हैं। बाद में बच्चों ने केले मिलने से इन्कार कर दिया। इस पर शिक्षिका ने भी ये बात मान ली कि उन्होंने केले नहीं बांटे हैं। ऐसे में सीडीओ ने केले वितरित न करने और गुमराह करने को लेकर शिक्षिका पर कार्रवाई के आदेश पर बीएसए कमल सिंह को दिए थे। सीडीओ के आदेश पर बीएसए ने शिक्षिका को लापरवाही और उच्चाधिकारियों को गुमराह करने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। साथ ही निर्देशित किया है कि भविष्य में अगर ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।