अगले अक्टूबर तक सभी ग्रामीणों को घरौनी:योगी


लखनऊ,विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अक्तूबर 2023 तक प्रदेश के सभी गांव वालों के पास घरौनी प्रमाण पत्र होगा। सरकार का मकसद जमीन का अभिलेख उसके नाम पर करते हुए मालिकाना हक उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को लोक भवन में स्वामित्व योजना में 11 लाख ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) ऑनलाइन बांटने के दौरान ये बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 10 लोगों को घरौनी प्रमाण-पत्र भौतिक रूप से दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में 23 लाख से अधिक घरौनी का वितरण अब तक हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही 34 लाख ऐसे परिवार होंगे, जिनके पास उनकी जमीन का आवासीय पट्टा उनके नाम पर होगा। जमीन की पैमाइश खुली बैठक में ड्रोन से कराई जा रही है