उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 31 जुलाई को राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगी। आयोग ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश मिश्रा ने बताया कि 25 जुलाई को प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में होगी। 8085 पदों के लिए हो रही इस भर्ती परीक्षा में 2.47 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।