स्थानांतरित शिक्षकों की मांगी सूची, 68500 भर्ती के अंतरजनपदीय शिक्षकों का मामला


प्रयागराज उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक अधिकारियों (बीएसए) शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 68500 भर्ती के अंतरजनपदीय या पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का विवरण मांगा है। सूचना अंकित करने के लिए एक प्रारूप जारी किया गया है, जिसमें रजिस्ट्रेशन संख्या के साथ याची का नाम, स्थानांतरित जनपद एवं अंतरजनपदीय या पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण का विवरण भरा जाना है।


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि 10 मई को 2908 और चार जुलाई को 1024 याची शिक्षकों की जनपद आवंटन सूची जारी की गई थी। यह सूची हाई कोर्ट इलाहाबाद में याची अमित शेष भारद्वाज बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व दो अन्य बनाम सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य के मामले में जारी हुई थी। दोनों चरणों की सूची में शामिल जिन शिक्षकों ने स्थानांतरण का लाभ प्राप्त कर आपके जनपद से कार्यमुक्त होकर अन्य जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है, उनका विवरण तय प्रारूप में भरकर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना है। विवरण भेजने से पहले जनपद आवंटन सूची में सम्मिलित याचीगण के अभिलेखों का परीक्षण कर अनिवार्य रूप से उनकी अर्हता परखने को कहा गया है।