छात्र से बर्बरता में शिक्षिका निलंबित


प्रयागराज। उरुवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय ओनौर में छात्र से बर्बरता करने वाली शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेजा-द्वितीय से संबद्ध किया गया है।


बीएसए प्रवीण तिवारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय ओनौर की सहायक अध्यापक रोशनी मिश्रा की ओर से अध्यापन के दौरान छात्र अंकित प्रजापति से अमानवीय व्यवहार की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

इसे संज्ञान में लिया गया। खंड शिक्षाधिकारी उरुवा की आख्या में प्रथम दृष्टया शिक्षिका को दोषी पाया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।