आज जारी होगा संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम



लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। पहले यह परिणाम 9 जुलाई को घोषित होना था लेकिन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर राजकीय शोक के चलते इसे स्थगित कर दी गई।
परिषद के सचिव राधा कृष्ण तिवारी के अनुसार परिणाम की घोषणा शिक्षा निदेशक व परिषद की अध्यक्ष सरिता तिवारी यहां पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में करेंगी। ये परिणाम प्रथमा के अलावा पूर्व व उत्तर मध्यमा की प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षाओं का है। परीक्षार्थी अपना परिणाम परिषद की वेबसाइट www.sanskriteb.gov.in पर देख सकेंगे। इस परीक्षा में लगभग 96 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे ।